आज मै आपको बताने वाला हूं कि earnkaro से online shopping करने पर पैसे कैसे कमाए। अगर आप भी online पैसे कमाना चाहते है तो इस blog को पुरा पढ़े।
क्या है EarnKaro और इसमें अपना account कैसे बनाए?
EarnKaro एक ऐसी website है जो इसमें बनाए गए link से
online खरीदारी करने पर पैसे देती है।
यह website 9 भाषाओं में उपलब्ध है।
तो चलिए अब जानते है कि इसमें अपना account कैसे बनाए।
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए ‘signup now’ पर click करना है।
उसके बाद आपके device पर यह website खुल जाएगी जो कुछ ऐसा दिखेगा।
उसके बाद इसमें दाएं तरफ ऊपर दिए profile के चिन्ह पर click करना है।
उसके बाद आपके सामने दो option आयेंगे तो आपको उसमे sign up वाले option पर click करना है।
उसके बाद आपके screen पर sign up का interface खुल जाएगा।
अब आपको अपने facebook या email से sign up कर लेना है।
अब आपको इसमें अपना mobile number verify करना है, इसके लिए आपको अपना mobile number डाल कर send OTP पर click करना है और जो OTP आपके number पर आएगा उसे डाल कर आपको इसे verify कर लेना है।
यह आपसे आपका mobile number इसलिए मांगता है ताकि यह आपको समय-समय पर आपके earning का message भेज सके।
इसके बाद इसमें आपका account बन गया होगा, जो कुछ ऐसा दिखेगा।
अब मै आपको बताऊंगा कि आपको इस website पर काम कैसे करना है ताकि आप पैसे कमा सके।
सबसे पहले मै आपको बता दू की इस website पर कमाने के तीन तरीके हैं।
1. अपनी खुद की खरीदारी पर आप पैसे कमा सकते
है।
2. दूसरो की खरीदारी पर आप पैसे कमा सकते हैं।
3. दूसरो को इस website से जोर कर आप पैसे कमा सकते हैं।
अब मै आपको बताता हूं कि पहले और दूसरे तरीके से पैसे कमाने के लिए आप काम कैसे करेंगे।
आपको इस website पर पहले से ही कुछ सामान दिखाए जायेंगे आपको इसे स्वयं खरीदना है या दूसरो को share करना है ताकि वह खरीदे और आपकी कुछ कमाई हो सके।
लेकिन आपको किसी और website से कोई ऐसा सामान खरीदना है या शेयर करना है जो कि वहां नहीं दिखाई जा रही है तो आपको इस website पर दाएं तरफ ऊपर दिए link वाले icon पर click करना है।
अब आपके सामने एक नया page खुल जाएगा।
उसके बाद आपको उस product का link copy कर लेना है जिसे आप खरीदना या शेयर करना चाहते है।
अब आपको उस link को नये पेज में दिए ‘paste link’ पर जा कर paste कर देना है।
उसके बाद आपको नीचे दिए ‘Make Profit Link’ पर click करना है।
अब आपको एक नया link मिलेगा जिसे आप शेयर कर सकते है।
अब मै आपको बताता हूं कि आप तीसरे तरीके से पैसे कैसे कमा सकते है।
इसमें कमाने का तीसरा तरीका है
Refer & Earn ।
इसके लिए आपको इसमें ऊपर की दाएं तरफ दिए profile वाले icon पर click करना है उसके बाद आपके सामने कुछ options आयेंगे उसमे से आपको Refer & Earn वाले option पर click करना है।
उसके बाद आपको एक link मिलेगा जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे और आपका दोस्त जब इस website से जुड़ेगा और इसपर काम करेगा तो वह जितनी कमाई करेगा, यह website उसका दस प्रतिशत अपनी तरफ से आपको देगा।
आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि किन websites से कि गई खरीदारी पर पैसे मिलेंगे।
आपको इस वेबसाइट के partners के बारे में जानना है जिनकी websites से कि गई खरीदारी पर पैसे मिलेंगे तो आपको profile वाले icon पर click करना है उसके बाद ‘See Partners & Profit Rates’ पर click करना है।
अब आपके सामने इनके सारे partner website आ जायेंगे।
अब आप यह तो जरूर जानना चाहेंगे कि आप इस वेबसाइट से अपने पैसे कैसे निकाल सकते है और यह आपको कितने पैसे होने पर इस निकालने कि अनुमति देता हैं।
सबसे पहले मै आपको बता देता हूं कि इस वेबसाइट पर आप 10 रुपए होने पर पैसा निकाल सकते है।
अपने पैसे इस वेबसाइट से निकालने के लिए आपको फिर से ऊपर की दाएं तरफ दिए profile वाले icon पर click करना है उसके बाद ‘Payment’ वाले option पर click करना है।
अगर आपके 10 रुपए हो गए है तो आपको ”Request profit payment” पर click करना है।
आप इस वेबसाइट से अपने पैसे को अपने बैंक खाते में निकाल सकते है।
दोस्तों मै आपको यह भी बताना चाहता हूं कि इसमें आपके पैसे पहले ‘pending profit’ में दिखाएंगे और बाद में यह ‘available profit’ में दिखाए जायेंगे तभी आप पैसे निकाल सकते हैं।
ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि मान लिजिए किसी ने आपके link से कोई सामान खरीदा और बाद में उसने उस समान को वापस भेज दिया तो ऐसे में तो इस कम्पनी को घाटा हो सकता है।
निष्कर्षआपने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना कि कैसे आप earnkaro में account बनाएंगे, इसमें काम कैसे करेंगे, पैसे कैसे कमाएंगे, पैसे कैसे निकलेंगे और इस वेबसाइट के partners कौन-कौन है वह कैसे जानेंगे।
Check the button given below to join
 |
Scan this QR Code to join this website |