

दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप Dreamstime की वेबसाइट पर अपने मोबाइल या कैमरा से लिए गए फ़ोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
क्या है Dreamstime?
इस वेबसाइट पर बड़े बड़े content creators और companies आकर फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो खरीदते हैं।
इस वेबसाइट में अपना account कैसे खोले?
इस वेबसाइट पर अपने फ़ोटो या वीडियो या ऑडियो को Upload कैसे करे?
अब आपको वहां ‘Upload & sell photos‘ का option दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने यह वेबसाइट कुछ ऐसा खुल कर आएगा।
अब आपको इस वेबसाइट में बड़े बड़े अक्षरों में लिखे ‘Add or drop files here’ पर क्लिक करना है और अपने फोटो वीडियो या ऑडियो का अपने मोबाइल से चुनाव करना है जिसे आप बेचना चाहते है।
ध्यान रहे कि वह फोटो वीडियो या ऑडियो जिसे आप बेचना चाहते है वह कहीं से download की हुईं नहीं होनी चाहिए।
फोटो वीडियो या ऑडियो Upload होने के बाद यह वेबसाइट आपको कुछ ऐसा दिखेगा।
अब आपको दाहिने तरफ तीन खाली डब्बे दिखेंगे जिसमे से पहले में आपको उस फोटो वीडियो या ऑडियो का Title लिखना है, उसके बाद दूसरे में Description लिखना है और तीसरे में कुछ मिलते जुलते tags लगाने है।
अब आपको उसके नीचे तीन category का चुनाव करने को मिलेगा लेकिन यह वेबसाइट स्वयं ही category का चुनाव कर लेती है अगर आपको बदलना हो तो आप इसे बदल सकते है।
उसके नीचे आपको कुछ conditions मिलेंगे जिसे आप पढ़कर अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेंगे।
इसके दाहिने तरफ आपको ‘Submit’ का बटन मिलेगा जिसे आप दवाएंगे तो आपका फोटो वीडियो या ऑडियो approval के लिए चला जाएगा।
अपने फोटो वीडियो या ऑडियो को Submit करने से पहले आप license के विषय में जरूर जान ले।
इस वेबसाइट से अपने कमाए पैसे कैसे निकाल सकते है?
अगर आपको अच्छी फोटोग्राफी नहीं आती तो कोई बात नहीं, आप इसे YouTube से सीख सकते हैं।
अभी मै नीचे YouTube के दो अच्छे चैनल का लिंक दे देता हूं जहां से आप फोटोग्राफी सीख सकते है लेकिन आपको ज्यादा सीखना है तो स्वयं research जरूर करते रहे।
#1. The Teaching Doc
#2. Saurav Sinha
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Dreamstime क्या है और इस वेबसाइट पर काम कैसे किया जाए और इससे पैसे कैसे कमाए जाए। आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
अगर आपने अभी तक हमे Telegram पर फ़ॉलो नहीं किया तो यहां क्लिक करे