आगे बढ़ने से पहले मै बता दूं कि ऑडियो बुक किसी किताब का वह रूप होता है जिसे आप सुन कर उस किताब में लिखी बातो को सीख सकते हैं।
यूं तो ऑडियो बुक्स के लिए बहुत सारे ऐप उपलब्ध है लेकिन इसमें आपको पैसे देने होते हैं। तो इसलिए मै आपको ऐसे यूट्यूब चैनल के बारे मे बताने जा रहा हूं जहां यह फ्री में उपलब्ध हैं।
8 फ्री ऑडियो बुक्स इन हिंदी चैनल
1. Hindi Audio book
इस चैनल की शुरुआत लगभग 2 साल पहले हुई थी। यह चैनल बहुत जल्द यूट्यूब पर हिंदी ऑडियो बुक के लिए चर्चित हो गई। आज जब मै इस पोस्ट को लिख रहा हूं तब इनके 224K subscribers हो चुके हैं और यह आगे भी बहुत बढ़ेंगे।
फिलहाल इस चैनल पर बहुत कम वीडियो है क्योंकि कुछ समय पहले यूट्यूब के पॉलिसी हुए बदलाव के कारण इन्हें अपने वीडियो डिलीट करने पड़े थे लेकिन इन्होंने उन सारे वीडियो के ऑडियो को अपने टेलीग्राम चैनल पर डाल दिए है ताकि लोग इसे सुन सके।
लेकिन इन्होंने फिर से अपने चैनल पर नए वीडियो डालने शुरू कर दिए हैं।
इनके यूट्यूब चैनल पर अमीरी की चाबी, अवचेतन मन की शक्ति, ज़ीरो टू वन, 80/20 Principle जैसे प्रसिद्ध किताबो की ऑडियो उपलब्ध हैं।
तो वहीं इनके टेलीग्राम चैनल पर बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी, कॉपीकैट मार्केटिंग 101, The Intelligent Investor जैसे प्रसिद्ध किताबो की ऑडियो भी उपलब्ध हैं।
Hindi Audio Book YouTube channel
Hindi Audio Book Telegram channel
इस चैनल की सबसे पहली वीडियो 10 सितंबर 2017 को लॉ ऑफ अट्रैक्शन के उपर अायी थी। अब इस चैनल के 93.2 subscribers हो चुके है जो कि Rahul Jajoriya के द्वारा शुरू की गई थी।
इनके चैनल की वीडियो की बात करें तो यह छोटे छोटे भागो में हैं। इनके चैनल पर आपको कई सारे समस्याओं के समाधान किताबो से बताए जाते हैं। यहां आपको जीवन में विकास व सफलता और बिजनेस में सफलता से संबंधित किताबो को सुनने का मौका मिलता है।
साथ ही इनकी कुछ कोर्स भी है जो आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करती हैं।
इनकी एक ऐप भी है जिसका नाम “Law of Attraction Course in Hindi HIGH HOPES” हैं। इस ऐप में आपको फ्री और पेड कोर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको 1000 से भी ज्यादा Affirmation भी मिल जाते हैं।
Hindi Audio books YouTube channel
Law of Attraction Course in Hindi HIGH HOPES App
3. Read To Earn
इस चैनल की सबसे पहली वीडियो 11 सितंबर 2018 को अपलोड हुई थी। इस चैनल की शुरुआत संजय कुमार निषाद ने की है और वह अपने इस चैनल के माध्यम से लोगो को आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक, व्यावहारिक और बौद्धिक जीवन में सफलता दिलाना चाहते हैं।
इनके चैनल पर अभी कुल 29 वीडियो है लेकिन यह सब कई कई घंटो के वीडियो हैं।
यदि हम इनके चैनल पर अपलोड की गई किताबो की बात करें तो इसमें चाणक्य नीति, स्वामी विवेानन्द की Chicago Address और सोचो और अमीर हो जाओ जैसे किताबो के ऑडियो भी उपलब्ध हैं।
4. BTहिंदी Audiobook
23 फरवरी 2019 को शुरू हुई इस चैनल ने अपने दस हजार subscriber 2 अप्रैल 2020 को पूरे कर लिए।
इस चैनल का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक, आध्यात्मिक, आत्मकथा और पारिवारिक किताबो को लोगो तक ऑडियो के रूप में पहुंचना है ताकि लोग अपनी ज्ञान को बढ़ा सके।
इस चैनल पर यदि हम अभी तक अपलोड कि गई किताबो की बात करे तो इसमें द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर, अपराजित सोच, अमीर लोग कैसे सोचते है जैसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध किताबे शामिल हैं।
इस यूट्यूब चैनल की एक टेलीग्राम चैनल भी हैं।
BTहिंदी Audiobook YouTube channel
BTहिंदी Audiobook Telegram channel
5. Hello Knowledge
2017 से चल रही इस चैनल ने 2020 में 37K से ज्यादा subscriber पूरे कर लिए हैं।
इस चैनल पर आपको पूरी किताब के अलावा उसकी summary और सफल लोगों की सोच भी सुनने को मिल जाते हैं।
यह चैनल Dikesh Sahu की है और उनका उद्देश्य इस चैनल के माध्यम से लोगो की जीवन को पहले से ज्यादा बेहतर बनाना हैं।
इस चैनल पर अपलोड की गई कुछ महत्वपूर्ण किताबो की बात करे तो इसमें 5AM CLUB और Who will cry when you die जैसे किताबे शामिल हैं।
इसके अलावा इन्होंने एक business series भी चलाई थी जिसमे इन्होंने बिजनेस से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण बाते बताई है।
Hello Knowledge YouTube channel
6. SM Audio Book
1 साल पहले शुरू हुई इस चैनल पर लगातार वीडियो आते रहते हैं। अभी इस पोस्ट को लिखते समय इनके कुल 2.6K subscribers हैं।
अभी तक इनके चैनल पर कुल 137 वीडियो अपलोड हो चुके है, इसकी संख्या आगे और भी बढ़ने वाली है तो इस चैनल को subscribe जरूर करे।
इनके चैनल पर business, marketing और productivity से सम्बन्धित किताबो की ऑडियो अपलोड की जाती है जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी। यहां आपको किताबो की अलग अलग chapterwise वीडियो मिल जाएंगे।
इस चैनल पर आपको copycat marketing 101, Eat that frog first, Who moved my cheese जैसे किताबो की ऑडियो मिल जाती हैं।
7. Best Hindi Audiobook
28 अप्रैल 2018 को इस चैनल पर पहली वीडियो अपलोड हुई थी और यह चैनल लगभग 1 साल चली और इनकी आखरी वीडियो 23 मई 2019 को अपलोड हुई।
लेकिन इस चैनल पर अपलोड की गई किताबे बहुत अच्छी है जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।
फिलहाल इस चैनल के 14.2K subscribers हो चुके हैं।
इस चैनल पर आपको रिच डैड पुअर डैड, 21वीं सदी का व्यवसाय, जो चाहे सो कैसे पाए जैसे किताबे सुनने को मिल जाएगी।
Best Hindi Audiobook YouTube channel
8. Knowledge Way Mi
13 अप्रैल 2018 को शुरू हुई इस चैनल ने यूट्यूब पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। इस चैनल 50K से ज्यादा subscriber हो चुके हैं।
यह अपने चैनल पर जीवन से जुड़ी बाते बताते हैं जो आपको सफलता की राह पर पहुंचाता है। यह लोगो के लिए ज्ञान का मार्ग बनाते हैं।
इस चैनल पर लगातार नए वीडियो आते रहते हैं।
Knowledge Way Mi YouTube channel
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको इन सभी चैनल के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा।
साथ ही दोस्तों मै बता दू कि इस पोस्ट में मै और भी चैनल के नाम कि चर्चा करना चाहता था लेकिन मै जो चैनल बताना चाहता था वो चैनल अब बंद हो चुके है। इसलिए मैंने सोचा है कि मुझे जो ऐसे अच्छे वीडियो मिलते है उन्हें मै आपके साथ Telegram पर शेयर करूंगा, तो हमे SMSuggestion के channel पर जरूर follow करें।
नीचे दिए bell icon को दबा कर हमे subscribe जरूर करे।